School Holiday: इस महीने यदि आपके पास सरकारी दफ्तरों में कोई जरूरी काम है, तो उसे आज ही निपटा लीजिए. क्योंकि आगामी दिनों में लगातार छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो रहा है. एक खास संयोग के कारण इस महीने सरकारी दफ्तर केवल तीन दिन ही खुलेंगे और बाकी दिनों में अवकाश रहेगा.
पहले पड़ेंगी लगातार पांच दिन की छुट्टियां
इस महीने की शुरुआत में, 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. इसके बाद 11 अप्रैल को गुरुवार को संभावित ब्रिज हॉलिडे के कारण दफ्तर बंद रहेगा. 12 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 13 अप्रैल को रविवार और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के कारण लगातार पांच दिन तक सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
फिर केवल तीन दिन खुलेंगे दफ्तर
इन पांच छुट्टियों के बाद, 15, 16 और 17 अप्रैल को ही सरकारी दफ्तर खुलेंगे. इन तीन दिनों के दौरान जनता के लिए यह एक मौका होगा कि वे अपने जरूरी कामों को निपटा सकें.
उसके बाद फिर से तीन दिन की छुट्टियां
18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण, 19 अप्रैल को शनिवार और 20 अप्रैल को रविवार को भी दफ्तर बंद रहेंगे. यह तीन दिन का अवकाश भी आने वाला है जिससे एक बार फिर दफ्तरों में कामकाज प्रभावित होगा.
कर्मचारियों के लिए घूमने का सुनहरा अवसर
राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ और शिक्षक संघ के नेताओं ने बताया कि इस बार छुट्टियों का यह अनोखा संयोग कर्मचारियों के लिए घूमने या परिवार के साथ कुछ समय बिताने का अच्छा मौका प्रदान करता है. इससे कर्मचारी अपने काम के दबाव से कुछ समय के लिए मुक्त होकर आराम कर सकेंगे और अपनी ऊर्जा को पुनर्जीवित कर सकेंगे.
इस प्रकार इस महीने में सरकारी दफ्तरों में आने वाली छुट्टियों का सिलसिला कर्मचारियों के लिए कुछ राहत और मनोरंजन का समय भी लेकर आएगा, वहीं आम जनता को अपने जरूरी कामों की योजना उसी अनुसार बनानी पड़ेगी.