Holiday Cancelled: मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में पूरे देश की तरह मध्यप्रदेश में भी सरकारी विभागों में काम का बोझ काफी बढ़ गया है. खासकर वित्तीय वर्ष के समापन के कारण सभी सरकारी कार्यालयों में दस्तावेजी कार्यवाही, बिल भुगतान और रजिस्ट्रेशन जैसी गतिविधियां तेज़ी से की जा रही हैं. इस स्थिति का सीधा असर कर्मचारियों की छुट्टियों पर पड़ा है. पंजीयन विभाग और बिजली विभाग के कर्मचारियों के शनिवार, रविवार और सोमवार (ईद) की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं.
पंजीयन विभाग में निरस्त हुए मार्च महीने के सभी अवकाश
मध्यप्रदेश के पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने मार्च माह में होने वाले सभी सरकारी अवकाश रद्द कर दिए हैं. अब शनिवार (30 मार्च), रविवार (31 मार्च) और सोमवार (1 अप्रैल – ईद) को भी उपपंजीयक कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे. दस्तावेज पंजीयन, बिक्री विलेख, किरायानामा आदि कार्यों को निपटाने के लिए कर्मचारियों को तीनों दिन कार्यालयों में उपस्थित रहना होगा.
बिजली विभाग के कर्मचारी भी करेंगे अवकाश में कार्य
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPCZ) ने भी तीन दिन की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं. बिजली बिल भुगतान को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए कंपनी ने आदेश जारी किया है कि प्रदेश के 16 जिलों के सभी जोनल और बिल भुगतान केंद्र इन तीनों छुट्टियों में खुले रहेंगे.
भोपाल शहर के चारों संभागों में लगातार खुला रहेगा काम
भोपाल शहर के पश्चिम, पूर्व, उत्तर और दक्षिण संभाग में आने वाले सभी जोनल कार्यालयों और बिल कलेक्शन सेंटर्स को निर्देश दिया गया है कि वे:
- शनिवार (30 मार्च)
- रविवार (31 मार्च)
- सोमवार (1 अप्रैल – ईद)
तीनों दिन सामान्य कार्यदिवस की तरह खुले रहें और उपभोक्ताओं की सभी सेवाएं प्रदान करें.
दानिश नगर, मिसरोद, मंडीदीप में भी खुले रहेंगे बिल भुगतान केंद्र
भोपाल के उपनगरीय क्षेत्रों जैसे दानिश नगर, मिसरोद और मण्डीदीप के बिजली बिल भुगतान केंद्र भी इन तीनों छुट्टियों के दौरान खुले रहेंगे. इन क्षेत्रों में रह रहे उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान:
- कैश
- POS मशीन
- ऑनलाइन माध्यम (UPI, नेटबैंकिंग)
से आसानी से कर सकेंगे.
उपभोक्ताओं से बिजली बिल समय पर भरने की अपील
बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले अपना बिजली बिल जरूर जमा करें. अगर किसी उपभोक्ता को अवकाश के कारण असुविधा होती है, तो अब वह इन तीनों दिनों में नजदीकी कार्यालय जाकर भुगतान कर सकता है. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम भी 24×7 चालू हैं. जिनका लाभ उपभोक्ता उठा सकते हैं.
16 जिलों में लागू रहेगा अवकाश निरस्तीकरण का आदेश
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का यह आदेश कंपनी के अधीन आने वाले 16 जिलों में लागू किया गया है. इसमें शामिल हैं:
- भोपाल
- होशंगाबाद
- रायसेन
- सीहोर
- विदिशा
- राजगढ़
- नरसिंहपुर
- हरदा
- बैतूल
- छिंदवाड़ा
- बालाघाट
- जबलपुर
- सागर
- दमोह
- पिपरिया
- कटनी
इन सभी जिलों में स्थित बिजली वितरण और बिल भुगतान केंद्रों को महाप्रबंधकों द्वारा निर्देशित कर दिया गया है कि वे सभी अवकाश के दिन भी कार्यालय खोलें.
सरकारी कर्मचारियों पर कार्यभार, फिर भी दिखाया समर्पण
मार्च माह का अंतिम सप्ताह सरकारी कर्मचारियों के लिए सबसे अधिक व्यस्त और चुनौतीपूर्ण होता है. वित्तीय वर्ष की समाप्ति, बजट कार्यवाही, सरकारी योजनाओं का अंतिम क्रियान्वयन और दस्तावेजी कार्यों का दबाव – इन सबको देखते हुए सरकार ने कामकाज को प्राथमिकता दी है. हालांकि इससे कर्मचारियों की छुट्टियों पर असर पड़ा है. लेकिन विभागों ने जनहित को सबसे ऊपर रखते हुए सेवा जारी रखने का संकल्प लिया है.