नीलामी वाली कार सस्ते में कैसे खरीद सकते है, जाने कितनी लागत में मिल जाएगी बढ़िया कार Auction Process

Auction Process: हाल के समय में कार लोन लेना काफी आसान हो गया है. इस कार लोन की मदद से वह अपने लिए नई कार खरीद लेते हैं. इनमें से बहुत से लोग कुछ समय तक तो कार की किस्त यानी EMI समय पर चुका देते हैं, लेकिन बहुत से लोग इसे समय पर नहीं चुका पाते हैं. ऐसे लोगों की गाड़ियों को बैंक अपने लोन को रिकवर करने के लिए जब्त कर लेती है और इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से नीलाम करके अपनी बची हुई रकम की रिकवरी करते हैं. हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि बैंक के जरिए की जा रही नीलाम की जा रही कार को किस तरह से खरीद सकते हैं?

इन कारों का फायदा

बैंक की तरफ से जब्त की गई कार को नीलामी में खरीदने से लोगों को काफी फायदा होता है. दरअसल, इससे लोगों को कम कीमत में अच्छी कार मिल जाती है. वहीं, लोगों को कार की रजिस्ट्रेशन और डाक्युमेंट के जगह-जगह भटकना नहीं पड़ता है. नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक खरीदार को कार से सभी डॉक्यूमेंट को दे देती है.
बैंक की नीलामी वाली कार खरीदने का तरीका

यह भी पढ़े:
रीट परीक्षा Gen, OBC, SC, ST केटेगरी की कट ऑफ, यहाँ देखें केटेगरीवाइज पूरी डिटेल REET cut off marks 2025

नीलामी वाली कार कैसे खोजे?

बैंक जिन कारों की नीलामी करता है उनकी जानकारी वह अपनी वेबसाइट या फिर Banknet नाम के पोर्टल पर जारी करता है. साथ ही यह भी बताता है कि वह उस कार की नीलामी कम की जाएगी. कई बैंक के पास तो कारों को नीलाम करने के लिए रेपजेशन या नीलामी विभाग भी होता है. इनका काम ही जब्त की गई प्रॉपर्टी या वाहनों को नीलाम करना होता है. इसके अलावा, आप eAuctions India और IBA ऑक्शन प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर जाकर कारों की नीलामी के बारे में जान सकते हैं.

नीलामी में शामिल होने के लिए क्या करें?

यह भी पढ़े:
22 अप्रैल सुबह औंधे मुंह गिरा सोने का भाव, जाने 24 कैरेट सोने की नई कीमत Gold Silver Price

कारों के लिए होने वाली नीलामी में शामिल होने के लिए आप Banknet, eAuctions India या IBA ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यहां पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी आईडी प्रमाण, बैंक डिटेल्स और किसी भी अन्य जरूरी डॉक्युमेंट को दर्ज करना होगा.
कारों की नीलामी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से कोई भी हो सकता है, इसके लिए आपको खुद को तैयार भी करना होगा.
नीलामी में शामिल होने से पहले आपको अपना एक बजट भी बनाना होगा. उत्साह में आकर आपको ज्यादा खर्च करने से भी बचना होगा.

नीलामी से पहले क्या करें?

कार की नीमाली में शामिल होने से पहले आपको उसके बारे पूरी जानकारी चेक करनी चाहिए.
कई बैंक कार की नीलामी में शामिल होने से पहले उसकी टेस्टिंग की परमिशन भी देते हैं.
कार की टेस्टिंग के दौरान आप उसकी कंडीशन को काफी आराम से चेक कर सकते हैं.
नीलामी में शामिल होने से पहले आप उस कार की जांच मैकेनिक से भी करवा सकते हैं.
नीलामी में शामिल होने से पहले बैंक के नियम और शर्तों के बारे में जरूर सही से चेक करें.

यह भी पढ़े:
18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज और दफ्तर Public Holiday

नीलामी जीतने के बाद क्या करें?

अगर आप बैंक की जब्त वाली कार को नीलामी में जीत जाते हैं, तो आपको ईएमडी के समायोजन के बाद उसकी गाड़ी के लिए अमाउंट की पेमेंट करनी होगी. इसके बाद आपको बैंक से कार को लेने और हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद नीलाम हुई कार आपकी हो जाएगी.

यह भी पढ़े:
कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट? जाने 1 लीटर पेट्रोल डीजल की नई कीमतें Petrol Diesel Price

Leave a Comment

WhatsApp Group