REET Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 का आयोजन सफलतापूर्वक 27 और 28 फरवरी 2025 को हुआ. परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवार अब REET Result 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रिजल्ट अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह तक घोषित किए जाने की पूरी संभावना है.
कब आएगा REET Result 2025?
REET परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की 25 मार्च 2025 को जारी की गई थी, और उस पर आपत्तियाँ दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई थी. अब राजस्थान बोर्ड उन आपत्तियों की समीक्षा कर अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) तैयार कर रहा है, जिसके साथ ही परिणाम भी जारी किया जाएगा.
REET Level 1 और Level 2 दोनों के नतीजे अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह तक जारी हो सकते हैं.
कहां जारी होगा रीट परीक्षा परिणाम?
रीट परीक्षा 2025 का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से निम्न वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा:
🔹 rajeduboard.rajasthan.gov.in
🔹 reet2024.co.in
इन वेबसाइटों पर “REET Result 2025” के नाम से लिंक एक्टिव किया जाएगा, जहां से उम्मीदवार रोल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड ले सकेंगे.
रीट स्कोरकार्ड में क्या होगा खास?
REET स्कोरकार्ड में निम्न जानकारियां शामिल होंगी:
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- जन्म तिथि
- आवेदन संख्या
- परीक्षा स्तर (Level 1 या 2)
- प्राप्त अंक
- उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण स्थिति
- श्रेणी अनुसार कटऑफ
यह स्कोरकार्ड आगामी शिक्षक चयन प्रक्रियाओं के लिए बहुत जरूरी दस्तावेज होगा, इसलिए इसे सुरक्षित रखना चाहिए.
REET Final Answer Key भी होगी जारी
REET परीक्षा के नतीजों के साथ-साथ Final Answer Key 2025 भी जारी की जाएगी. यह PDF फॉर्मेट में होगी जिसे उम्मीदवार वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. फाइनल आंसर की में हर प्रश्न का सही उत्तर स्पष्ट रूप से दर्शाया जाएगा, जिससे उम्मीदवार अपने अंकों की पुष्टि कर सकेंगे.
REET प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होगी?
REET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को जो प्रमाण पत्र दिया जाएगा, वह जीवनभर के लिए वैध (Lifetime Validity) होगा. इसका मतलब है कि उम्मीदवार इस प्रमाण पत्र के आधार पर भविष्य में जब भी राजस्थान सरकार की ओर से शिक्षक भर्ती निकाली जाए, आवेदन कर सकते हैं.
REET लेवल 1 और 2 में क्या अंतर है?
- Level 1: कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए पात्रता होती है.
- Level 2: कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए पात्रता होती है.
REET परीक्षा में शामिल अधिकतर उम्मीदवार दोनों स्तरों की परीक्षा देते हैं. परीक्षा में सफल होने पर अगली चयन प्रक्रिया के लिए योग्य माने जाएंगे.
REET Result 2025 ऐसे करें चेक
- सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in या reet2024.co.in वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर “REET Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार को रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरना होगा.
- सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.
REET परीक्षा 2025
| विवरण | जानकारी |
| परीक्षा का नाम | राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) |
| आयोजन संस्था | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) |
| परीक्षा तिथि | 27 और 28 फरवरी 2025 |
| प्रोविजनल आंसर की | 25 मार्च 2025 |
| आपत्तियों की अंतिम तिथि | 31 मार्च 2025 |
| संभावित परिणाम तिथि | अप्रैल 2025 (अंतिम सप्ताह) |
| स्कोरकार्ड | अप्रैल 2025 |
| वैधता | जीवनभर |
| आधिकारिक वेबसाइट | reet2024.co.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in |
REET Result के बाद क्या करें?
REET परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को राजस्थान में आयोजित होने वाली शिक्षक भर्तियों में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके लिए RPSC या RSSB की ओर से समय-समय पर शिक्षक पदों की वैकेंसी निकाली जाती हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होंगे, वे इन भर्तियों के लिए पात्र माने जाएंगे.